Imran Khan ने Article 370 हटने के बाद से Kashmir को लेकर कर डाले 60 tweet | वनइंडिया हिंदी

2019-09-06 251

How unhappy Pakistan Prime Minister Imran Khan is with the decision to remove Article 370 from Jammu and Kashmir, it can be gauged that out of all the tweets he has made after this decision, 90 percent of the tweets are about Kashmir. . On August 5, the central government decided to abolish article 370 from Jammu and Kashmir, with Jammu and Kashmir being divided into two union territories.

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान किस कदर खफा हैं इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इस फैसले के बाद उन्होंने जितने भी ट्वीट किए हैं उसमे से 90 फीसदी ट्वीट कश्मीर को लेकर ही हैं। पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने का फैसला लिया था, साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में विभाजित कर दिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ना सिर्फ भाषण बल्कि ट्वीट में भी इमरान खान कश्मीर का राग अलापते नजर आ रहे हैं।

#Article370 #ImranKhan #ImranKhanTweet #Pakistan

Videos similaires